In Nautanwa, the card holder is suffering due to the arbitrariness of the Kotedar.
उमेश तिवारी
महराजगंज:नौतनवा तहसील अंतर्गत ग्राम करैला अजगरहा के कार्डधारक कोटेदार के मनमानी से त्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्डधारकों ने बताया कि ग्राम करैला अजगरहा के कोटेदार अब्बास अंसारी 3 महीने से मशीन में फिंगर लगवा लेते हैं लेकिन राशन नहीं देते हैं। होली का त्यौहार रहते हुए भी हम सभी को राशन नहीं मिला ।
ग्रामीणों का कहना है कि राशन की मांग करने पर कोटेदार द्धारा अपशब्द बोलकर भगा दिया जाता है। और कोटेदार के घर वाले मारपीट करने में उतारू हो जाते है। कार्डधारकों ने कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
COMMENTS