Holi festival ends peacefully in Motiganj police station area
मो सुलेमान
गोंडा :मोतीगंज थाना कहोबा पुलिस चौकी मोतीगंज बाजार सहित अनेक स्थानों पर खेली गई होली होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
बुधवार सुबह से ही मोतीगंज थाना क्षेत्र में लोगों द्वारा होली का त्योहार रंगों के साथ एवं अबीर गुलाल के साथ खेली गई इस दौरान आपसी भाईचारा एवं शांति व्यवस्था बनी रहे वही बृहस्पतिवार सुबह मोतीगंज थाना परिसर व कहोबा पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मियों द्वारा होली का त्यौहार मनाया गया एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया बुधवार को होली का त्यौहार था पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे बृहस्पतिवार को पुलिसकर्मियों ने चौकी व थाना परिसर में होली का त्योहार मनाया और होली मिलन समारोह का आयोजन किया इस दौरान कहोबा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मोतीगंज थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार इन्हें पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया!
COMMENTS