Force did flag march in the markets
कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़ होली के त्योहार को लेकर रविवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लालगंज सर्किल के थाना क्षेत्रों में फ्लैगमार्च किया। सीओ राम सूरत सोनकर के निर्देशन में स्थानीय बाजार से शुरू हुआ फ्लैगमार्च सांगीपुर तथा उदयपुर थाना क्षेत्रों की भी बाजारों में देर शाम तक जारी दिखा। फ्लैगमार्च में लालगंज तथा सांगीपुर व उदयपुर थानों की फोर्स मुस्तैद दिखी। लालगंज कोतवाल कमलेश पाल, सांगीपुर एसओ जीतेन्द्र सिंह, उदयपुर एसओ विजयकान्त सत्यार्थी की अगुवाई में बाजारों में पुलिस ने मार्च कर होली पर शान्ति व्यवस्था का माहौल तैयार करती दिखी। वहीं सीओ रामसूरत सोनकर की अगुवाई में लीलापुर थाना के प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव के साथ सगरासुन्दरपुर, शमशेरगंज, बाबूगंज बाजारों में भी भारी भरकम फोर्स के साथ फ्लैगमार्च देखा गया। सीओ रामसूरत सोनकर ने लोगों से त्योहार को लेकर शान्ति व्यवस्था व अमन के माहौल को बनाए रखने में सहयोग मांगा। उन्होंने यह भी आगाह किया कि त्योहारों पर किसी भी प्रकार से शान्ति बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
COMMENTS