Dowry murder case registered in Wazirganj police
डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा)।क्षेत्र के नगवा में एक महिला की फांसी पर लटकने से मौत हो गई।मृतका की माँ ने सास सहित दो व्यक्तियों के विरुद्ध दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
तसरीफुंनिसा पत्नी जाकिर निवासी बंजरिया झिलाही थाना कोतवाली मनकापुर द्वारा रविवार को दर्ज कराए केस के अनुसार उसने अपनी पुत्री शायरा की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व सलमान पुत्र अकबरअली निवासी नगवा के साथ की थी।उसके ससुरालीजन दहेज में मोटर साइकिल व एक लाख रुपयों की मांग को ले कर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। मांग न पूरी होने पर उसे शनिवार की रात में घर में दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका दिया।जिससे उसकी मृत्यु हो गई।वादिनी की तहरीर पर पुलिस ने सास साजिदा व शाकिर अली के विरुद्ध दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
COMMENTS