Itiyathok police arrested 5 on suspicion of breach of peace
आर पी तिवारी
इटियाथोक गोंडा। थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा रविवार को 5 नफर अभियुक्त को शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। थाना इटियाथोक प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि निसार अहमद पुत्र नसीम अली निवासी गनवरिया, जुम्मन उर्फ अहमद अली पुत्र नवाब अली निवासी ग्राम मदार नगर, संजय वर्मा पुत्र मेहीलाल, राधेश्याम वर्मा पुत्र अमेरिका प्रसाद निवासी ग्राम रुद्रापुर, चंद्रभान वर्मा पुत्र राजकुमार निवासी नकटी कर्मडीह थाना इटियाथोक जनपद गोंडा को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारकर्ता टीम में व0उ0नि0 विश्वास कुमार चतुर्वेदी,उ0नि0 प्रदीप कुमार गंगवार, उ0नि0 धर्मराज शर्मा कां0 राकेश कुमार गौतम,कां0 नन्दू कुमार शाह,कां0 श्रीनरायण यादव,कां0 अजीत सिंह शामिल रहे।
COMMENTS