Trolley parked near railway underpass gate
राम कुमार मिश्रा
झिलाही बाजार गोंडा! गोंडा बस्ती रेल मार्ग पर स्थित बरुआचक रेलवे स्टेशन के पास के पास बने अंडरपास गेट संख्या 255 जो 1 वर्ष पहले बनाया गया था गेट से आने जाने का रास्ता था लेकिन एक व्यक्ति द्वारा रास्ते के बगल ट्राली खड़ा कर दिया गया जो कई महीनों से खड़ा है वहीं पास में एक पेड़ भी गिरा हुआ है जिससे आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है रात में चलने वाले यात्रियों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है कुछ लोगों ने बताया कि यह ट्राली तथा गिरा हुआ पेड़ जो रास्ते पर पड़ा है यह मौत को दावत दे रहा है जब गेट का निर्माण हो रहा था तभी ठेकेदार को गुप्त पेड़ को हटवा देना चाहिए था और रोड को जोड़ना चाहिए लेकिन ना तो पेड़ हटवाया गया और ना ही रोड को जोड़ा गया जिससे आने जाने वाले साइकिल चालक बाइक चालक को हमेशा खतरा बना रहता है वहीं अन्य चार पहिया वाहन को इस रास्ते से पार करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है लोगों ने ट्राली तथा गिरे हुए पेड़ को हटवाने की मांग की है जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके!
COMMENTS