Holi is the festival of strength of progressive development
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने होली पर्व पर रामपुर खास के उत्तरोत्तर विकास की मजबूती के साथ लोगों को समृद्धिशाली भविष्य की खुशहाली का भरोसा दिलाया है। मंगलवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी बयान में सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि होली का पवित्र पर्व हमें सामूहिक एकता के साथ विकास तथा शांति के पथ पर अग्रसर बने रहने का शाश्वत संदेश प्रदान करता है। उन्होने लोगों से शांति व सदभाव तथा बंधुत्व की भावना के साथ क्षेत्रीय विकास की मजबूती मे सहयोग का आहवान करते हुए गौरवशाली भारत के निर्माण मे भी होली के पर्व पर प्रतिबद्धता का संकल्प मजबूत करने पर जोर दिया है। विधायक मोना ने प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनता तथा रामपुर खास परिवार को होली पर सौहार्द व प्रगति के स्वर्णिम भविष्य की मजबूती की मंगलकामना के साथ रामपुर खास को विकास का शक्तिशाली केन्द्र बनाए रखने के अपने मिशन मे भी तेजी बनाए रखने का भी भरोसा दिलाया है।
COMMENTS