लालगंज:होली पर्व को लेकर बाजारों मे दिखी रौनक, प्रशासन भी रहा अलर्ट | CRIME JUNCTION लालगंज:होली पर्व को लेकर बाजारों मे दिखी रौनक, प्रशासन भी रहा अलर्ट
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:होली पर्व को लेकर बाजारों मे दिखी रौनक, प्रशासन भी रहा अलर्ट



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। होली के त्यौहार को लेकर एक दिन पूर्व बाजारो मे रौनक दिखी। इधर पुलिस व प्रशासन भी प्रमुख बाजारो मे पैदल गश्त के साथ वाहनो के भी मार्च में मुस्तैदी से देखा गया। मंदिरो मे भी होली के एक दिन पहले श्रद्धालुओ को देवी देवताओं की प्रतिमाओं पर अबीर व गुलाल तथा भोग प्रसाद अर्पित करने मे आस्था की उमंग मे देखा गया।

होली के त्योैहार को लेकर मंगलवार को स्थानीय लालगंज बाजार समेत तहसील की बाजारो मे खरीददारी के लिए दोपहर बाद से भीड जुटने लगी। लोगों की द्वारा गुझिया समेत मिष्ठान के साथ अबीर व गुलाल तथा रंग आदि की खरीददारी को लेकर दुकानो पर लम्बी लाइने दिखी। बच्चो मे रंग बिरंगी पिचकारी तथा मुखौटों की खरीद को लेकर खासा उत्साह देखा गया। वहीं सगरा सुंदरपुर, रानीगंज अजगरा, साहबगंज, बाबूगंज, धारूपुर, रामपुर बावली, रानीगंज कैथौला, राहाटीकर, रेहुआ लालगंज, अठेहा, सांगीपुर, दीवानगंज बाजारों मे भी त्यौहार को लेकर खरीददारी का उत्साह देर शाम तक दिखा। मंगलवार को बाबा घुइसरनाथ धाम मे परम्परागत मेले के साथ होली की रौनक बढ़ चढ़कर दिखी। श्रद्धालु जलाभिषेक के साथ बाबा को अबीर व गुलाल तथा भोग प्रसाद लगाने मे उत्साहित दिखे। मंदिर परिसर मे भगवान वेंकटेश्वर स्वामी तथा रामलला एवं हनुमान जी महराज के साथ मां दुर्गा व श्रीगणेश लक्ष्मी को भी श्रद्धालु अबीर गुलाल के साथ श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते दिखे। लालगंज के हरिहरमंदिरम, मां इनहन भवानी, बड़े हनुमानजी मंदिर पर भी आस्था का उमंग अबीर व गुलाल मे महकता दिखा। एसडीएम उदयभान सिंह, सीओ रामसूरत सोनकर, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह भी तहसील क्षेत्र मे फोर्स के साथ भ्रमण कर शांति व व्यवस्था में मुस्तैद दिखे। थाना क्षेत्रो मे पुलिस की भी पैदल गश्त तथा वाहनो के साथ मार्च मे एहतियातन प्रबन्धों को पुख्ता बनाते देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे