Horrific accident on NH 730
एकलव्य पाठक
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:एनएच 730 पर थाना खमरिया क्षेत्र के वैबहा गांव के पास तेज रफ्तार गन्ने से भरी ट्रक ने सामने गन्ना लेकर चीनी मिल को जा रही बैलगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं बैलगाड़ी पर सवार 58 वर्षीय अधेड़ ट्रक के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही साथ में मौजूद 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसको पुलिस ने आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा है।
थाना खमरिया क्षेत्र के एनएच 730 पर वैबहा गांव के पास सरसवा से गन्ना भरकर चीनी मिल खमरिया आ रहे बैलगाड़ी को तेज रफ्तार गन्ने से भरी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बैलगाड़ी के परख्च्चे उड़ गए। वही बैलगाड़ी पर सवार मोहम्मद 58 पुत्र गोबरे हाइवे पर गिरकर ट्रक के नीचे आ गए जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही सुमेश यादव 22 पुत्र बराती यादव निवासी सरसवा धौरहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुचे खमरिया थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे तत्काल एम्बुलेन्स बुलाकर घायल सुमेश को जिला अस्पताल भेज दिया वही परिजनों को सूचना देकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी है।
COMMENTS