In the elections of 6 Gram Panchayats, the average voting was 55.88 percent.
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 06 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद हेतु उप चुनाव सकुशल संपन्न हुआ ।विकासखंड बलरामपुर में ग्राम पंचायत महादेव मिश्र, विकासखंड तुलसीपुर में ग्राम पंचायत सुदर्शनजोत, विकास खंड पचपेड़वा में ग्राम पंचायत सकरी कुईया, विकासखंड उतरौला में ग्राम पंचायत चीती, विकासखंड गैसड़ी में ग्राम पंचायत चौकियां, विकासखंड रेहरा बाजार में ग्राम पंचायत विशंभरपुर में उपचुनाव सकुशल संपन्न हुआ। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार द्वारा विकासखंड उतरौला में ग्राम पंचायत चीती में बूथ का निरीक्षण किया गया। सभी बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में चुनाव संपन्न हुए। 06 ग्राम प्रधानों हेतु उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 55.88 रहा।
COMMENTS