Itiyathok police reached the brick kilns of the area and celebrated Holi with the children of the laborers.
बच्चों को मिठाई रंग अबीर गुलाल तथा पिचकारी देकर खुशियां जाहिर की बच्चे हुए खुश
आर पी तिवारी
इटियाथोक गोंडा !पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन में प्र0नि0 इटियाथोक द्वारा ईट भट्ठा पर कार्य करने वाले श्रमिकों/मजदूरों के बच्चों को होली त्यौहार के अवसर पर मिठाई रंग व गुलाल वितरित किया गया।
रंग, गुलाल, पिचकारी व मिठाई पाकर बच्चे व उनके परिजन हुए प्रफुल्लित
बुधवार को होली को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक ने थाना क्षेत्र के विभिन्न ईट भट्ठा पर पहुंचकर ईट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी वितरित किया गया एवं मिठाइयां देकर सभी का मुंह मीठा कराया गया पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य से भट्ठे पर मजदूरी कर रहे लोगों ने खुशी जाहिर की वहीं बच्चों ने रंग गुलाल पिचकारी व मिठाइयां पाकर काफी खुश हुए इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की काफी सराहना की!
COMMENTS