Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कथा से पूर्व गाजे -बाजे के साथ निकला कलश यात्रा



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।जिले के दुबौलिया बिकास क्षेत्र के खलवा स्थित शिव मंदिर पर संगीतमयी नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं महायज्ञ से पूर्व धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर कलश धारण लिए महिलाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। कलश यात्रा कथा स्थल से निकलकर खलवा गांव होते हुए धरमूपुर चौराहा, ठिकवा, कौवाडाड, होते हुए चांदपुर घाट स्थित सरयू नदी तट पर पहुंचा और वहां से चल भर कर पुनः कथा स्थल तक श्रद्धालु आए।अयोध्या से पधारे कथा आचार्य दीपक शुक्ल ने विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ जय श्री राम के उद्घोषों के बीच राम जानकी मार्ग होते हुए सरयू  तक पहुंचा। भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए हुए महिलाओं ने कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण करते हुए भक्ति मय वातावरण में भक्ति संगीत के साथ नृत्य करते कथास्थल तक लाईं। कथा के मुख्य यजमान चंद्रशेखर द्विवेदी एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्री द्विवेदी ने  आरती उतारी।

     जिसमें जय प्रकाश दूबे, बिजय शंकर शुक्ल,पवन तिवारी, करुणाकर मिश्र, हनुमान शोनी,शशि धर, शेष नरायण दूबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे