Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:साथी के उत्पीड़न से खफा वकीलों ने डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय तहसील मे हुए शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस मे अधिवक्ताओं ने डीएम व एसपी से मिलकर पांच सूत्रीय मांग पत्र सौपा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई मे वकीलो ने डीएम डा. नितिन बंसल तथा एसपी सतपाल अंतिल को मांग पत्र सौपा।लालगंज तहसील एवं दीवानी के अधिवक्ताओं ने डीएम तथा एसपी को सौपे गये ज्ञापन मे लीलापुर थाना क्षेत्र के डांडी निवासी अधिवक्ता संतोष पाण्डेय को हत्या के अभियोग मे नामजद किये जाने को लेकर नाराजगी जतायी । वकीलो ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की। वही वकीलों ने डीएम से कहा कि तहसील मे वाटर कूलर का संचालन भी समुचित ढंग से नही हो रहा है। रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने मांग पत्र पढते हुए होली के त्यौहार को देखते हुए बाजारो मे मिलावटी खाद्यान्न पर रोक लगाने तथा लालगंज चौक पर डग्गामारी पर भी अंकुश लगाए जाने पर जोर दिया। अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने सरकारी अस्पतालो मे चुटहिलो के चिकित्सीय परीक्षण न होने तथा छुटटा मवेशियो को गोशालाओं मे न भेजवाये जाने को लेकर हो रही समस्याओं पर डीएम से निराकरण कराए जाने को कहा। डीएम डा. नितिन बंसल तथा एसपी सतपाल अंतिल ने समस्याओं के समाधान का वकीलो को भरोसा दिलाया।ज्ञापनदाताओं मे उपाध्यक्ष बीके तिवारी, महामंत्री शेष तिवारी, देवी प्रसाद मिश्र, टीपी यादव, अनूप पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, विपिन शुक्ल, विनय शुक्ल, केबी सिंह, प्रवीण यादव आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे