lightning struck the roof
पंश्याम त्रिपाठी/आशीष तिवारी
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गाँव में शनिवार की शाम तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की गृहस्थी जलकर राख हो गई। तुलसीपुर माझा गाँव के फार्म नंबर एक के रहने वाले नौमी लाल यादव पुत्र चंद्र प्रकाश के घर में 15 दिन पहले बंटवारा हुआ था जिसके बाद वह फूस का छप्पर रखकर उसी में अपनी गृहस्थी चला रहा था। शनिवार को शाम करीब 3 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के दौरान उसके छप्पर पर आकाशीय बिजली गिर गयी। गनीमत यह रही कि घटना के समय परिवार के सभी लोग खेत में थे। बिजली गिरने से दोनों छप्पर और उसमें रखे बर्तन, कपड़े, अनाज सबकुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि घटना के संबंध में स्थानीय लेखपाल विनीत कुमार को सूचना दे दी गई है।
COMMENTS