Saryughat outpost incharge Abhishek Pandey patrolled
बनारसी मौर्या/ आशू तिवारी
नवाबगंज गोंडा।थाना क्षेत्र के सरयू घाट चौकी इंचार्ज अभिषेक पाण्डेय ने हमराहियों साथ पैदलगस्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया वहीं इस दौरान लोगों से अफवाहों से दूर रहने तथा किसी भी घटना की त्वरित जानकारी स्थानीय चौकी पर देने की नसीहत दिया स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज के प्रयासों की प्रशंसा कर रहे हैं।
एसपी गोंडा के दिशा निर्देश पर पुरे जनपद में पुलिस मुस्तैद है जीरो टालरेंस नीती का पालन कराया जा रहा है इसी कड़ी में सरयूघाट चौकी इंचार्ज अभिषेक पाण्डेय ने हमराहियों साथ पैदलगस्त कर लोगों को सुरक्षा के लिए जागरूक किया वहीं सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर बताया इस दौरान लोगों से अपील की लोग अफवाहों पर ना ध्यान दें अराजक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है किसी भी घटना की सूचना तत्काल पास के चौकी पर दे स्थानीय लोग मित्र पुलिस के काम की सराहना कर रहे हैं।
COMMENTS