सुनील उपाध्याय
बस्ती । जिले मे 18 फरवरी 2023 को जय प्रकाश नरायण सर्वोदय विद्यालय (राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) भानपुर बस्ती में कक्षा 08 में अध्ययनरत छात्र कृष्णा त्रिपाठी पुत्र संजय त्रिपाठी, निवासी ग्राम जगदीशपुर, पोस्ट लहुरादेवा, संतकबीर नगर द्वारा सांयकाल 07.30 बजे फॉसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटित घटना की मजिस्ट्रियल जॉच गठित जॉच कमेटी द्वारा की जा रही है। उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट भू./रा. नीता यादव ने दी है।
उन्होने बताया है कि उक्त घटना के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई सूचना प्राप्त हो या कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना हो, तो वह 01 सप्ताह के भीतर प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे के बीच लिखित या मौखिक रूप से अपर जिला मजिस्ट्रेट भू./रा., अपर जिलाधिकारी वि.एवं रा., उप जिलाधिकारी भानपुर के कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य/बयान प्रस्तुत कर सकता हैं।