Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:प्रबंध परिषद सदस्य ने कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती का किया निरीक्षण



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।जिले मे प्रबंध परिषद सदस्य ,आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या  ने  कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महोदय ने पाली हाउस व नेट हाउस हाउस में लगे पपीता, शिमला, परवल के पौधों का अवलोकन किया . तत्पश्चात केंद्र पर बने हुए मत्स्य तालाब एवं प्राकृतिक खेती में  लगी हुई फसलों को देखा तथा तुलनात्मक रुप से जैविक खेती और रासायनिक खेती का प्रभाव भी देखा. इसके पश्चात महोदय ने मुर्गी पालन इकाई तथा बतख पालन इकाई में स्थित कड़कनाथ  व सोनाली प्रजाति  की मुर्गियों का निरीक्षण किया . केंद्र के भ्रमण के दौरान माननीय प्रबंध परिषद सदस्य जी ने केंद्र के  प्रक्षेत्र पर लगे हुए अमरूद के बाद  आम एवं आंवला ,मात्र फल पौधशाला नर्सरी एवं अन्य  जैसे कि सेब तथा लीची ड्रैगन फ्रूटरोपित फलों के पौधों को भ्रमण कर देखा तथा केंद्र  के प्रक्षेत्र  पर पर लगे हुए गेहूं की 


विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन किया. इसके पश्चात महोदय ने केंद्र पर स्थित बकरीशाला एवं आईआईएसआर के सहयोग से निर्मित  गुड इकाई का भी अवलोकन किया . महोदय ने केंद्र पर संचालित विभिन्न गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा यह उद्गार व्यक्त किया कि इसी प्रकार के केंद्र देश के उन्नति के मार्ग में प्रगति के सूचक बन सकते हैं  तथा केंद्र पर केंद्र पर जिले के किसान आकर की एवं तकनीकी ज्ञान को सीख करके अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं इस निरीक्षण के दौरान केंद्र के प्रभारी अधिकारी  डॉ डी. के. श्रीवास्तव, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर बी बी सिंह ,केंद्र की  होम साइंटिस्ट अंजली वर्मा तथा जितेंद्र प्रताप शुक्ला ,प्रहलाद सिंह एवं केंद्र के सहायक श्री बनारसी लाल सिंह मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे