Last day of Virat Kushti Dangal competition
सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले के नगर पंचायत नगर बाजार के ग्राम खुटहन मे चल रहे दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के आखरी दिन समाजसेवी सेवी जगदीश्वर प्रसाद उर्फ ओम जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सपा विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर पहलवानों का मुकाबला कराया।
कुश्ती प्रतियोगिता मे बस्ती के मनीराम दास ने पहलवान मो०रशीद को धूल चटायी,
राजा कुरैशी हरिद्वार व सुरेन्द्र यादव मध्य प्रदेश के बीच हुए मुकाबले मे राजा कुरैशी विजयी रहे।वहीं जम्मू कश्मीर के रिजवान गनी ने राजस्थान के पहलवान मुन्ना टाइगर को हराया।
अयोध्या के बाबा बजरंगी ने हरियाणा के भूकंप सिंह को हराया।
कानपुर के भूपेन्द्र व रायबरेली के बबुआ के बीच हुआ मुकाबला बराबर पर रहा।लकी थापा नेपाल व हरियाणा के सोनू के बीच हुए मुकाबले मे लकी थापा विजयी रहे।
मोनीश अली उर्फ फकीर बाबा ने रोमांचित मुकाबले मे हरियाणा के कटप्पा को पटखनी दी।
हिमांचल प्रदेश के मशहूर पहलवान बाबा लाडी ने हरियाणा के मुन्ना को हराया।
अयोध्या के सूरज दास ने हरियाणा के मस्ताना को पटखनी दी। राजस्थान के पहलवान शमशेर ने नेपाल के लकी थापा को दो मिनट मे आसमान दिखा दिया।
इस अवसर पर कुश्ती दंगल के आयोजक बाबा मनीरामदास,प्रदीप कुमार गौतम,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कृपाल यादव,थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद, उप निरिक्षक शशि शेखर सिंह, राम सिंह,समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
COMMENTS