Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्विटजरलैण्ड में अर्न्तराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में विधायक मोना को मिला आमंत्रण



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। भारत के एशिया में राजनैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक तथा आर्थिक परिवेश पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को स्विटजरलैण्ड में होने वाले अर्न्तराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। आगामी बाइस एवं तेईस मार्च को स्विटजरलैण्ड की राजधानी ज्यूरिख में अर्न्तराष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान की ओर से एशिया के सामाजीकरण तथा राजनैतिक परिवेश के प्रगतिशील केन्द्रीयकरण पर होने वाली कान्फ्रेंस में कई देशों के नामचीन लोग अर्न्तराष्ट्रीय उच्चस्तरीय परिचर्चा मे जुटेंगे। इस कान्फ्रेंस में विधायक आराधना मिश्रा मोना अपने अनुभवों को साझा करेगी। संस्थान के कार्यक्रम प्रबंधक डा. डेविड जैकब द्वारा विधायक मोना को सेमिनार में भाग लेने के लिए निर्गत किये गये आमंत्रण पत्र में यह जानकारी दी गई है कि आईआईईआरडी द्वारा विषय विशेषज्ञता के तहत उनके सेमिनार के लिए प्रस्तुत किये गये महत्वपूर्ण लेख को स्वीकार किया गया है। अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर इस विमर्श में विधायक मोना द्वारा सेमिनार में भारत एवं स्विटजरलैण्ड के द्विपक्षीय लोकतांत्रिक एवं राजनीतिक व सामाजिक तथा आर्थिक बिंदुओं पर एशिया के परिदृश्य को लेकर भारत के नेतृत्वकर्ता राष्ट्रीय मूल्यों की भी मजबूती को दिशाबोधक वक्तव्य प्रस्तुत करेगी। यह जानकारी यहां शुक्रवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से दी गयी है। वहीं विधायक मोना को स्विटजरलैण्ड में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेमिनार में देश का वैदेशिक प्रतिनिधित्व करने के आमंत्रण की जानकारी मिलने पर यहां प्रबुद्ध समुदाय में खुशी भी देखी गयी। लोगों में यह खुशनुमा चर्चा खास उभरकर आयी दिखी कि विधायक मोना के उच्चस्तरीय विधायी ज्ञान को लेकर स्विटजरलैण्ड की धरती पर देश के साथ प्रतापगढ़ व रामपुर खास का मान भी बढ़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे