Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज: निवर्तमान पालिकाध्यक्ष ने जनता से सोशल मीडिया माध्यम से की मार्मिक अपील, सबकी सेवा में हमेशा तैयार, विपक्ष कर रहा अनर्गल प्रलाप, ना दे ध्यान



पं श्याम त्रिपाठी 

गोण्डा:नवाबगंज पालिका अध्यक्ष का एक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पालिका अध्यक्ष ने अपनी मार्मिक पीड़ा व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की है। आइए जाने संदेश में पालिका अध्यक्ष ने क्या लिखा है?

"आज मन में एक विचार आया जिसे मैं अपने नवाबगंज की देवतुल्य जनता  से  शेयर करना चाहता हूं अभी हाल ही में नवंबर दिसंबर में नगर निकाय चुनाव की गर्मी काफी तेज बढ़ी हुई थी तब उसी समय पूर्व चेयरमैन के पति द्वारा 2018 से 2023 तक के नगर पालिका के 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जमीन कब्जा एवं झील पर अतिक्रमण को लेकर काफी अफवाहें फैलाई जा रही थी ऐसा लग रहा था व्यक्तिगत रूप से बहुत ही चिंतित थे जमीन कब्जे एवं झील के अस्तित्व को लेकर मगर जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण चुनाव कुछ समय के लिए टल गया तो नवाबगंज में फैलाई जा रही जमीन कब्जे को लेकर तमाम अफवाहें और जिनके अतिक्रमण को लेकर की जा रही चिंता पूरी तरह से खत्म हो गई और स्वयं भी एकाएक दिखाई पड़ना बंद हो गए । यह बात मैं इसलिए आप लोग से कह रहा हूं की जमीन कब्जे एवं झील अतिक्रमण को लेकर जो तमाम अफवाहें विरोधी फैला रहे थे वह सब अचानक खत्म क्यों हो गई ?

 इसका जो कारण है, और यह साजिश क्यों कर रहे हैं मैं बिंदुवार आपको बताता हूं 

1. 2017 के निकाय चुनाव में पूर्व चेयरमैन के पति चुनाव हारने के बाद से ही ना तो 5 वर्षों तक किसी के सुख दुख में न किसी के निमंत्रण में न किसी के कष्ट में शरीक हुए।

2. 2017 से लेकर के अभी तक नवाबगंज स्थित झील पर ना तो किसी प्रकार का अतिक्रमण होने पाया है ना ही 2017 के बाद से आज की तिथि तक कोई नया निर्माण हुआ ,आप सभी लोग नवाबगंज के निवासी हैं जब भी समय मिले तो जरूर एक बार घूम करके स्वयं अपनी आंखों से इस बात की तस्दीक कर लें यह सिर्फ अफवाह है और मुझे बदनाम करने के लिए और कोई अस्त्र ना मिल पाने के कारण झूठे आरोपों का प्रयोग किया जा रहा है

3. नवाबगंज में झील के किनारे कोठिया क्षेत्र में दलित आबादी निवास करती है 2014 से प्रधानमंत्री आवास उत्तर प्रदेश में गरीबों को दिए जा रहे हैं लेकिन नगरपालिका क्षेत्र नवाबगंज में मेरे चेयरमैन बनने तक किसी एक परिवार को भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं लेने दिया गया क्या उस दौरान नवाबगंज में कोई गरीब या कोई ऐसा पात्र नहीं था जिसे प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिले मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं कि जिस अतिक्रमण की चर्चा यह बार-बार करते हैं वह उन्हीं दलित एवं गरीब लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के जो पैसे मिले हैं उस से छप्पर हटाकर बनाए गए पक्के आवासों के बारे में लेकर के है यदि उन गरीबों को पक्का आवास दिलाना उनको उनका हक दिलाना उनको छत दिलाना झील का अतिक्रमण करना है तो मैं इस बात का दोषी हूं।

4. नवाबगंज में जितने भी जमीन के कब्जे हुए हैं जितने भी भूमाफिया पनपे हैं और सक्रिय हुए हैं वह पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में ही हुए हैं आप सभी लोगों को याद होगा और ना याद हो तो मैं याद दिला दूं मेरे चेयरमैन बनने के पूर्व नवाबगंज में मकान कब्जा दुकान कब्जा अवैध निर्माण किसके इशारे पर बाहरी तत्वों के द्वारा हस्तक्षेप करके दबंगई करके कराए जाते रहे हैं

5. पूर्व चेयरमैन साहिबा ने तो भू माफिया गिरी और जमीन कब्जे की ऐसी मिसाल पेश की कि नगर पालिका के मूल गाटे को भी कूट रचित दस्तावेजों के सहारे अपने चहेते को बैनामा कर दिया जो कि किसी भी प्रकार से किसी नगर पालिका चेयरमैन के अधिकार में नहीं है कि नगर पालिका की जमीन किसी को बैनामा की जाए और यह बात मैं सारे दस्तावेज अपने पास रख कर के दावे के साथ कह रहा हूं आप में से जो भी चाहे मैं आपको वह दस्तावेज उपलब्ध भी करा दूंगा

6. आप सभी लोग नगर के जिम्मेदार और समझदार लोग हैं, एक बार विचार करें कि जो व्यक्ति अपने परिवार को नहीं सहेज सकता वह इतने बड़े नगर परिवार को कैसे सहेज पाएगा कैसे इकट्ठा रख पाएगा उनका उद्देश्य नगर की रक्षा या नगर का विकास नहीं है वह परेशान है स्वयं के लिए स्वयं का जो विकास बाधित है उसके लिए

7. आप लोगों ने मुझे जबसे अपनी और नगर की जिम्मेदारी दी है मैं और मेरा परिवार रात दिन जब भी आपको आवश्यकता रही होगी चाहे वह फोन के माध्यम से हो चाहे स्वयं उपलब्ध रहकर के हो मैं आपकी सेवा में सदैव उपलब्ध रहा हूं और भविष्य में भी सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगा । मैं यह बात आप लोगों से सिर्फ इसलिए साझा कर रहा हूं कि आप लोगों ने मुझे जिम्मेदारी दी है, आप लोगों ने मुझे चुना है और आप लोगों को सही गलत क्या है उसका जवाब देना मेरा दायित्व है। मैं यह जवाब अपने किसी राजनीतिक प्रतिद्वंदी या मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे किसी व्यक्ति को देना जरूरी नहीं समझता लेकिन आप सभी लोग मेरे परिवार हैं सहयोगी हैं आपका आशीर्वाद मुझे सदैव मिलता रहा है इसलिए अपनी बात मैं आप लोगों के बीच रख रहा हूं बस इतना निवेदन करूंगा कि जो व्यक्ति आपके सुख दुख में आपके साथ खड़ा हो आपके लिए कुछ कर सकता हो आपके लिए उपलब्ध हो आप जिससे जब चाहे मिल सकते हो अपनी बात कह सकते हो जिसके बराबर खड़े हो सकते हो जिसके बराबर बैठ सकते हैं ऐसे ही व्यक्ति को नगर की और अपनी जिम्मेदारी सौंपे" 🙏🏻🙏🏻

धन्यवाद 

आपका सेवक 

सत्येन्द्र कुमार सिंह 

अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नवाबगंज गोंडा

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे