Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:जिला पुस्तकालय में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में 26 मार्च को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट बलरामपुर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन जिला पुस्तकालय बलरामपुर में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार व डाइट प्राचार्य गोविंद राम द्वारा किया गया । इसके पश्चात निजी डीएलएड कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया । डाइट प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला गया और डीएलएड के छात्र छात्राओं को अवगत कराया की भावी टीचर के रूप में आपकी क्या भूमिका है ? मंच का संचालन कर रहे प्रवक्ता राम सूरत द्वारा प्रवक्ता राजकुमार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की संक्षिप्त रूपरेखा रखने हेतु आमंत्रित किया गया । वक्ता डॉ प्रमोद कुमार यादव असिस्टेंट प्रोफेसर एमएलके पीजी कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में विस्तृत चर्चा की और डीएलएड क़े छात्रों को संतुष्ट किया । कार्यक्रम में पुष्यमित्र मित्र द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफल बनाने और भारत में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विस्तृत चर्चा की गई । डॉ राम  रहीश असिस्टेंट प्रोफेसर एमएलके पीजी कॉलेज द्वारा शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया । सेमिनार में गोविंद कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम के संरक्षक डायट प्राचार्य गोविंद राम तथा कार्यक्रम के संयोजक पवन कुमार वर्मा और त्रिपुरारी पूजन, रामसूरत, राजकुमार, रेखा देवी  व अन्य प्रवक्ता का धन्यवाद किया गया । सेमिनार का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे