रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार को कोतवाली करनैलगंज में एसडीएम हीरालाल और कोतवाल सुधीर कुमार सिंह फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान अधिकतर राजस्व विभाग से संबधित मामले आए। कुल 23 मामलों में सिर्फ एक का निस्तारण किया जा सका। बाकी मामलों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया। एसडीएम हीरालाल ने कहा कि समाधान दिवस का आयोजन आमजन की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ही किया जाता है। अधिक से अधिक पीड़ित लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए। कोतवाल सुधीर सिंह ने संबधित हल्का के उपनिरीक्षकों को कहा कि आमजन के साथ सामंजस्य बनाकर काम करें। थाने में आए हुए फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उपनिरीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक अंकित सिंह, उपनिरीक्षक परशुराम सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष कुमार, चचरी चौकी इंचार्ज सुनील तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।