Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं रोजगार देने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत:विधायक विश्वनाथगंज



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज ने सभी महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं रोजगार देने की दिशा में विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है। उन्होने कहा कि समाज में नारी आगे बढ़ रही है, दुनिया के सभी दस्तूर और रस्मों रिवाज बदल रहे है, महिलायें आज समाज में महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्यरत है एवं पूर्ण रूप से स्वतंत्र है। महिलायें घुंघट और घर से बाहर आकर समाज की सभी चुनौतियों का सामना कर रही है। उन्होने कहा कि महिलाओं को अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने अधिकारों के बारे में भी जागरूक होना चाहिये। परिवार एवं समाज के विकास एवं महिला शक्ति के उत्थान के लिये महिलाओं एवं बेटियों का शिक्षित होना बुनियादी जरूरत है। 

इस अवसर पर विभिन्न विभागों की 26 महिलाओं को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं में प्रमुख रूप से डाक्टर पारूल सक्सेना, प्रियंका जायसवाल, बविता सिंह, अंजली द्विवेदी, प्रियंका शुक्ला, वत्सला सिंह, गुंजा, सुषमा सिंह आदि को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, विधायक सदर के प्रतिनिधि अरूण मौर्य, महिला कल्याण अधिकारी जया यादव सहित सुनीता सरकार, डा0 पारूल सक्सेना, महताब खान चाइल्ड लाइन, विनम्र विश्वकर्मा, योगेश शुक्ला, सुषमा सिंह, बविता, बीनू सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डा0 मोहम्मद अनीस ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे