तरबगंज:घर में बंद करके अवैध निर्माण कराने का पुलिस पर लगाया आरोप


                           आरोप


पंश्याम त्रिपाठी 

 गोंडा। तरबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयेपुरवा देवदा वकियापुर निवासी पतिदेव ने सोमवार को समय करीब 7:10 पर जानकारी देते हुए बताया की हमें वा हमारी पत्नी को कमरे में बंद करके स्थानीय पुलिस ने  बैठकर अवध निर्माण करवा दिया इसकी शिकायत तरबगंज थाने पर की पर कोई सुनवाई न होने से उसने पुलिस अधीक्षक गोंडा से शिकायत कर न्याय की मांग दोहराई पीड़ित का कहना है कि स्थानीय पुलिस टालमटोल कर रही थी उसने इस बाबत पुलिस अधीक्षक गोंडा को अपना शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है उसे पुरा न्याय मिलने की उम्मीद है इस बाबत तरबगंज थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया पर बात नहीं हो सकी है फिलहाल जब पुलिस ही भक्षक बन जाए तो आम आदमी को न्याय कहा से मिलेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने