Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रमोद तिवारी बने राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ : यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को कांग्रेस ने राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता की जिम्मेदारी दी है। शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया सेल के इंचार्ज और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पार्टी नेताओं ने कहा की प्रमोद तिवारी को संसदीय राजनीति का लम्बा अनुभव है। वह केन्द्र की बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यसभा सांसद के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। प्रमोद तिवारी को सभी दल के नेताओं से अच्छे रिश्ते के तौर पर भी जाना जाता है। उन्हें ऐसे वक्त पर यह जिम्मेदारी दी गई है, जब सदन में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी, अडानी प्रकरण समेत अनेक मुद्दे पर भाजपा अब तक चुप्पी साधे हुए है। प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से लगातार नौ बार काँग्रेस पार्टी से विधायक रहने का अधिकार बना चुके है। वही प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश की विधानसभा में लगातार पाँच बार काँग्रेस विधानमंडल दल के नेता का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है। राज्यसभा में प्रमोद तिवारी ने दूसरी बार काँग्रेस से सांसद निर्वाचित हुए है। मौजूदा समय में प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा मोना भी लगातार तीसरी बार काँग्रेस से विधायक हुई है तथा मौजूदा समय में वह काँग्रेस विधानमंडल दल की नेता भी है। प्रमोद तिवारी को राज्यसभा में उपनेता बनाये जाने की जानकारी काँग्रेसीगढ़ रामपुर खास में पहुँची तो पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मगन हो उठे। विधायक मोना के कैम्प कार्यालय पर काँग्रेसियों ने एक - दूसरे का मुँह मीठा कराकर खुशी का इजहार भी किया। प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि सन्तोष द्विवेदी, लालगंज प्रमुख अमित प्रताप सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, के डी मिश्र, दृगपाल यादव, लालजी यादव, रघुराम सरोज, रामकृपाल पासी, छोटेलाल सरोज, रामलखन जायसवाल हजरत मौलाना रहमानी आदि ने प्रमोद तिवारी को राज्यसभा में विपक्ष का उपनेता बनाये जाने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर सोनिया गाँधी व राहुल गाँधी तथा प्रियंका गाँधी एवं काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे