Rananjay Singh elected unopposed president of Sadhan Sahakari Samiti Jara
उमेश तिवारी
महराजगंज:न्याय पंचायत जारा साधन सहकारी समिति 2023 के चुनाव में अध्यक्ष के रूप में आदर्श नगर पंचायत सोनौली राहुल नगर वार्ड नम्बर 7 निवासी रणंजय सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। जबकि उपाध्यक्ष के रूप में सत्य देव घोषित हुए ।यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार यादव ने दी।
बताते चले कि, नौ ग्रामपंचायतों के नए सभापति रणंजय सिंह व उपसभापति के रूप में सत्य देव के निर्विरोध निर्वाचित होने पर नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता ने जारा साधन सहकारी समिति पर पहुंच कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिठाई खिलाते हुए माला पहना कर स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने कहा कि, किसानों को खाद एवं बीज समय से उचित मूल्य पर प्रदान किया जाना ही सबसे बड़ी सेवा है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रणंजय सिंह ने कहा कि, मैं अपने क्षेत्र के किसानों के हित मे सदा खड़ा रहूंगा, वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने वालो में वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येन्द्र नाथ सिंह, भाजपा आईटी सेल धर्मेन्द्र जायसवाल, पप्पू मद्धेशिया, सैयद अली, धनंजय सिंह, नरेन्द्र तिवारी सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।
COMMENTS