Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:पायनियर पब्लिक स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में  16 मार्च को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, कालीथान में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी, संस्था के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी एवं अंशिका तिवारी ने आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया । पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे दद्दन मिश्रा पूर्व संसद सदस्य श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष नें विद्यालय के ऑडोटोरियम हाल में माँ सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात् पुरस्कार वार्षिक रिर्पोट कार्ड वितरण के सम्मानित अतिथितियों में गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक,  डा0 शिवानंद विभागाध्यक्ष इकोनोमिक्स विभाग, एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, डॉ0 के0के0 अंसारी वनस्पति विज्ञान विभाग, एमएलके पीजी कालेज, डॉ0 जे0पी0 तिवारी पूर्व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान एम0एल0के0पी0जी0 कालेज का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं विद्यालय के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी ने बुके देकर व बैज लगाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। विद्यालय की छात्रा आराध्या पाण्डेय, वैष्णवी श्रीवास्तव, आदिती, मरियम, अनुष्का, रत्नप्रिया, मानवी पाल ने माँ सरस्वती की वन्दना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई । तत्पश्चात् आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का अर्पिता, कृष्णा, आदिती, आन्या राव, शगुन ने स्वागत नृत्य करके सभी का स्वागत किया। इसी क्रम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले कक्षा-नर्सरी से कक्षा-1 तक के प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा-नर्सरी से रीत शुक्ला प्रथम, अनय शुक्ला द्धितीय तथा उत्कर्ष सिद्धार्थ ने तृतीय स्थान, कक्षा-एल0के0जी0 ‘अ‘ ग्रुप से अक्षत श्रीवास्तव प्रथम, अभिषेक शुक्ला द्धितीय तथा अक्ष सिंह ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ गु्रप से काव्या पाण्डेय प्रथम, आराध्या यादव द्धितीय तथा अनघा द्धिवेदी ने तृतीय स्थान, कक्षा-यू0के0जी0 ‘अ‘ गु्रप से एंजल सिंह प्रथम, आदित्य राज मिश्रा द्धितीय तथा एनिउल हक ने तृतीय स्थान ‘ब‘ गु्रप से मोहनी तिवारी प्रथम, प्रज्ञा यादव द्धितीय तथा मो0 जिशान ने तृतीय स्थान कक्षा-1 ‘अ‘ ग्रुप से आव्या प्रथम, आरूष शुक्ला द्धितीय तथा अमन पाण्डेय ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से कार्तिकेय सिंह ने प्रथम, अवन्तिका चौधरी द्धितीय तथा विराट मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसे मुख्य अतिथि माननीय दद्दन मिश्रा पूर्व संसद सदस्य श्रावस्ती एवं श्री गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक, बलरामपुर द्वारा रिपोर्ट कार्ड व मैडल देकर सम्मानित किया। समूह नृत्य-गीत-छोटा बच्चा जानकर नामक गीत पर आराया, परिधि, हलाता, प्रखर, रूद्र, काव्या ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी क्रम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले कक्षा-2 से कक्षा-5 तक के प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा-2 ‘अ‘ ग्रुप से रिया पाण्डेय प्रथम, मेधावी सिंह द्धितीय तथा मरियम आबदीन ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से रत्नप्रिया मिश्रा प्रथम, श्रृष्टि श्रीवास्तव द्धितीय तथा सौम्या शुक्ला ने तृतीय स्थान कक्षा-3 ‘अ‘ ग्रुप से श्लोक मिश्रा प्रथम, साहवी महमूद द्धितीय तथा आदित्य नरायन श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुंप से अर्पित कुमार प्रथम, आस्था मिश्रा द्धितीय तथा शिवांस सोनी ने तृतीय स्थान कक्षा-4 ‘अ‘ ग्रुप से वैष्णवी श्रीवास्तव ने प्रथम, प्रांजल सिंह द्धितीय तथा सक्षम शुक्ला ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से मधुकर दूबे प्रथम, अविरल श्रीवास्तव द्धितीय तथा वीरा जायसवाल ने तृतीय स्थान कक्षा-5 ‘अ‘ ग्रुप से अनय सिंह प्रथम, तनमय श्रीवास्तव द्धितीय तथा श्रेयांस सिंह ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से दिव्यांस गुप्ता प्रथम, आशिता तिवारी द्धितीय तथ अलीशा खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को डॉ0 के0के0 अंसारी व डॉ0 जे0पी0 तिवारी द्वारा रिपोर्ट कार्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। समूह नृत्य गीत-एवरी टाइम वी टच सनसाइन नामक गीत पर श्रेया, आशी, आरोही, आव्या तथा श्रृष्टि ने प्रस्तुति दी। इसी क्रम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले कक्षा-6 से कक्षा-8 तक के प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा-6 ‘अ‘ ग्रुप से अनय श्रीवास्तव प्रथम, प्रीजोत मोदनवाल द्धितीय तथा गौरी शुक्ला ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से आदर्श गोविन्द श्रीवास्तव प्रथम, उत्कर्ष कशौंधन द्धितीय तथा अंश चौधरी ने तृतीय स्थान कक्षा-7 ‘अ‘ ग्रुप से शिवेन्द्र शुक्ला प्रथम, अंश मिश्रा द्धितीय तथा अंश पाण्डेय ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से अपराजिता मिश्रा प्रथम, शुभांगी मिश्रा द्धितीय तथा शोभित श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान, कक्षा-8 ‘अ‘ ग्रुप से यशी पाण्डेय प्रथम, पूर्वी गुप्ता द्धितीय तथा कुदेशिया खान तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से मान्या श्रीवास्तव प्रथम, आयुश श्रीवास्तव द्धितीय तथा आकृति श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी, विद्यालय के अध्यक्ष डॉ0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी एवं ललिता तिवारी आदि सम्मानित अतिथियों ने रिपोर्ट कार्ड व मैडल देकर सम्मानित किया। समूह नृत्य गीत-बेवकूफ-आजाद है जीना मुझे नामक गीत पर सादमा, तेजस्वी, आरोही ने सुन्दर प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इसी क्रम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा-9 ‘अ‘ ग्रुप से जितेन्द्र वर्मा प्रथम, ओम पाण्डेय द्धितीय तथा माशू श्रीवास्तव तृतीय ‘ब‘ ग्रुप से शोभित यादव प्रथम, अनमोल त्रिपाठी द्धितीय तथा कार्तिकेय मिश्रा तृतीय, कक्षा-11 से प्रियंका मोदनवाल प्रथम, ओजस्वी श्रीवास्तव द्धितीय तथा बाशित खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को मेधावी छात्र-छात्राओं को सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी, विद्यालय के अध्यक्ष डॉ0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी एवं ललिता तिवारी ने रिपोर्ट कार्ड व मैडल देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का भाषण सम्पन्न हुआ। अतिथियोंं ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वाराा शुरू की गई रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह की परंपरा को काफी सकारात्मक बताते हुए कहा कि इससे बच्चों को आगेेेेे बढ़ने का मौका मिलेगा और उनका मनोबल भी बढ़ेगा । पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा नेे कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेेेेे रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने की जो परंपराा शुरू की है वह काफी सकारात्मक है और आज पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंधन द्वारा उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वार्षिक रिपोर्टट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन करके एक स्वास्थ्य परंपरा को आगे बढ़ानेे का काम किया है । उन्होंने इसके लिए प्रबंध निदेशक सहित उनकी पूरे टीम को बधााई भी दी । कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार जैसे- सह निर्देशक आकाश तिवारी, संस्था के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, अंशिका तिवारी, उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। सभी नें अपना-अपना दायित्व कुशलतापूर्वक सम्भाला। अन्त में स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0 पी0 तिवारी नें अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे