Seven-day special camp of National Service Scheme ends
रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। गुरुवार को किसान डिग्री कॉलेज बनगांव के तत्वाधान में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामापुर के प्रधान जुगल किशोर पांडे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कर किया गया। इस अवसर पर सपना तिवारी, निक्की मिश्रा, आरती पाल, लक्ष्मी पाल, गुंजन आदि स्वयंसेवकों ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का निर्देशन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं कार्यक्रमाधिकारी रोहित कुमार शुक्ल ने किया कार्यक्रम का अंत वृक्षारोपण करा कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं में राजन द्विवेदी, चंद्र प्रकाश अवस्थी, राम कुमार मौर्य, अरुण कुमार मौर्य, त्रिलोकी नाथ शुक्ल, कनकलाता शुक्ला, अनुपम शुक्ला आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों में संध्या, कोमल, शिक्षा मिश्रा, सपना तिवारी, ज्योति, तनु जायसवाल, ललिता, आरती पाल, लक्ष्मी पाल, सरिता, कुमकुम, धर्मेंद्र मिश्रा, आशीष कुमार शुक्ला, राधेश्याम, अमित, रवि कुमार पाठक आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
COMMENTS