talent show
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी: कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया पीएनसी क्लास प्रथम स्थान अंशिका गुप्ता ,द्वितीय स्थान रुद्राशी एवम त्रतीय स्थान काव्या और आदित्य को प्राप्त हुआ।एनसी क्लास प्रथम स्थान आध्या द्वितीय स्थान सुमित तृतीय स्थान बुशरा बी तथा क्लास केजी में प्रथम स्थान हुमैरा, द्वितीय स्थान अकमल एवं तृतीय स्थान अमित, अरबाज,अशरूबा,अनाया,अरसलान,श्रियांश,कलश, अल्तमस क्लास प्रथम A मे प्रथम स्थान देव राठौर द्वितीय स्थान काव्या तथा तृतीय स्थान अरसलान एवं आर्यन को प्राप्त हुआ । क्लास प्रथमB में प्रथम स्थान अदिबा, द्वितीय स्थान वार्षा, तृतीय स्थान अजरा बी क्लास द्वितीय मे प्रथम स्थान नन्दनी , द्वितीय स्थान आयुष तथा तृतीय स्थान अर्जित को प्राप्त हुआ । क्लास तृतीय मे प्रथम स्थान सुयेब ' द्वितीय स्थान श्रेय तथा तृतीय स्थान विकास को प्राप्त हुआ कलास चार में प्रथम स्थान अग्रिमा द्वितीय स्थान रिया, तृतीय स्थान मोहित ने तथा क्लास पांच मे प्रथम स्थान आर्य प्रताप, द्वितीय स्थान निष्टा, तृतीय स्थान अराध्या को प्राप्त हुआ कलास छः मे प्रथम स्थान इकरा द्वितीय स्थान अनुष्का तथा तृतीय स्थान अमान हुसैन को प्राप्त हुआ । क्लास सात में प्रथम स्थान हर्षिफत, द्वितीय स्थान ज्योति, तथा तृतीय स्थान प्रियांशी ने एवं क्लास आठ में प्रथम स्थान नयासा, द्वितीय स्थान कार्तिक, तृतीय स्थान अभिषेक को प्राप्त हुआ।
प्रधानाचार्य सुनील शुक्ला ने बच्चो को प्रमाण पत्र एवम पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं मे रजनी पिंकी पूनम संतोष,सिमरन,श्रेया,प्रिया,नंदिनी, जितेंद्र शिवानी मैम अनुज एवम रामकुमार त्रिवेदी उपस्थित रहे।
COMMENTS