The election officer got confused after nomination in Dhaurhara's Ghurghutta Instrument Cooperative Society
आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी: साधन सहकारी समिति घुरघुट्टा में रविवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर हुई अजोबोग़रीब चुनाव प्रक्रिया चर्चा में है। यहाँ भाजपा व एक निर्दलीय प्रत्याशी आमने सामने थे। सुबह से ही निर्दलीय प्रत्याशी की पकड़ मजबूत थी। जिसको देख सत्ता पक्ष में खलभली मच गई। इस दौरान करीब 3 बजे समिति पर पहुचे चुनाव अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी सावन सिंह व सचिव श्रीधर वर्मा ने नामांकन प्रक्रिया शुरू करवा दी।नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मामला बिगड़ता देख रात करीब 7 बजे अचानक चुनाव अधिकारी व सचिव पुलिस की मौजूदगी में समस्त कागज समेटकर रफूचक्कर हो गए। जिनको देख निर्दलीय प्रत्याशी ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर पुनः चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की गुहार लगाई है।
धौरहरा के घुरघुट्टा साधन समिति में रविवार को अजीबोग़रीब मामला देखने को मिला जहां
सागरी देवी पत्नी पहाड़ी वर्मा व सत्ता पक्ष से सतीश वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा ने अध्यक्ष पद पर अपना नामांकन करवाया था। सभी खानापूर्ति पूरी हो ही रही थी कि इसी बीच सागरी देवी ने 9 सदस्यों में 7 सदस्य अपनी ओर होने की चर्चा कर दी। जिसको देख मामला एकदम शांत हो गया। रात करीब 7 बजे अचानक चुनाव अधिकारी सावन सिंह व सचिव श्रीधर वर्मा सचिव पुलिस व ग्रामीणों की मौजूदगी में अपनी गाड़ियों में बैठकर रफूचक्कर हो गए। जिसको देख सागरी देवी के पक्षधर मायूस हो जिला अधिकारी से शिकायत कर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाने की मांग की है। वही इस बाबत जब समिति के चुनाव अधिकारी समेत सचिव से जब जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो इन्होंने फ़ोन रिसीब नहीं किया। वही उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी कर ही कुछ कहा जा सकता है। फ़िलहाल कुछ भी हो साधन सहकारी समिति की चुनावी घटना देख घुरघुट्टा समेत आस पड़ोस के गांवों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
COMMENTS