There is an influx of devotees in the famous Mangli Mata Temple of Colonelganj Nagar
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के प्रसिद्ध मंगली माता मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। स्वर्णकार परिवार के परंपरा अनुसार पूर्वजों की धरोहर होली मिलन वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ हवन पूजन सप्तशती पाठ दिव्य दर्शन के साथ भव्य आरती में श्रद्धालु भजनों के साथ झूमते रहे। सैकड़ों लोगों को मंगली माता दरबार की स्मृति चिन्ह देकर स्वर्णकार संघ के नेतृत्व से सम्मानित भी किया गया। मंदिर प्रबंधक कन्हैया लाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में पूर्वजों के प्रेरणा से धरोहर मंदिरों के प्रति आस्था के साथ जुड़े रहने के कहा गया, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्रीनाथ रस्तोगी के साथ अन्य पदाधिकारी कैलाश सोनी, कामता सोनी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदीप सोनी, धर्मेंद्र सोनी, सुशील सोनी, शिव शंकर सोनी, राजकुमार सोनी,शिव भगवान सोनी, श्रीराम सोनी, रामस्वरूप सोनी, हरि शरण सोनी, नंदलाल सोनी, रिक्खी राम सोनी, विशाल सोनी, राजू सोनी, पन्ना लाल सोनी, विनोद सोनी, लखन सोनी, लक्ष्मी सोनी, प्रेमचंद सोनी, संतोष सोनी, योगेश सोनी, विजय मुन्ना सर्राफ, बद्री सर्राफ, राहुल सोनी इसके साथ आए हुए अतिथियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रमाशंकर महंत, गिरजा शंकर महंत, रामजीलाल मोदनवाल, शिव कुमार बाथम, अरुण कुमार वैश्य, उमेश चंद्र मिश्र, अशोक सिंघानिया, अमित सिंघानिया, अशोक शुक्ला, जोगेंद्र सिंह जानी, आशीष गिरी, संजय यज्ञसेनी, पिंटू बाबा, विश्वनाथ साह, अरमान पुरवार आदि सहित लोग उपस्थिति रहे ।
COMMENTS