Three-tier Panchayat by-election results declared
अलीम खान /राजकुमार मिश्रा
अमेठी/ मुसाफिरखाना बिकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पलिया पूरब में रिक्त चल रहें प्रधान पद के लिए गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में कुल 1631मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शनिवार को सुबह आठ बजे ब्लांक सभागार में भारी सुरक्षा के साथ मतगणना शुरू हुई।पहले स्थान पर फैजान को 743मत, दुसरे स्थान पर अभिषेक को 576मत, तीसरे स्थान पर लक्ष्मी को 256मत, हासिल हुए। वहीं मतगणना में 56मत अबैध घोषित किए गए।जिसमें इमरान अहमद उर्फ फैजान ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 167मत अधिक प्राप्त कर विजयी घोषित हुए।गत वर्ष पहले ग्राम प्रधान पलिया पूरब के रहें दोस्त मोहम्मद का अकास्मिक निधन हो गया था। चुनाव अधिकारी नरेंद्र पांडेय ने मतगणना होने के बाद विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र जारी किया।
COMMENTS