Volunteers of the fifth National Service Scheme special camp took out voter awareness rally
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शुक्रवार को सरयू डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर प्राथमिक विद्यालय बरवलिया प्रथम में पांचवें दिन के प्रथम सत्र में मतदाता जागरूकता विषय पर एक रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरबी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली प्राथमिक विद्यालय बरवलिया से परसपुर रोड होते हुए नचनी, मेहंदी हाता,मिसकाट, बमपुलुस मोहल्ला, पुरानी सब्जी मंडी, लखनऊ रोड, मुख्य मार्ग बस स्टॉप होते हुए। प्राथमिक विद्यालय बरवलिया प्रथम में समाप्त हुई। मतदाता रैली में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। वोट हमारा अधिकार, इसका करो न तुम बहिष्कार। आधी रोटी खाएंगे, वोट डालने जाएंगे। चाहे जो मजबूरी है, वोट डालना जरूरी है इत्यादि स्लोगन के माध्यम से स्वयंसेवकों ने लोगों को जागरूक किया। द्वितीय सत्र के बौद्धिक कार्यक्रम में लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए, जिससे एक अच्छी एवं शुद्ध सरकार का गठन हो सके। प्राध्यापक प्रवेश कुमार वर्मा ने कहां की लोकतंत्र में युवा समाज का आईना होता है। छात्रा सुमैया बानो ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र की नीव मताधिकार पर ही रखी जाती है। कार्यक्रम में शिव कुमार मौर्य, प्रेम तिवारी, पवन कुमार मिश्र, यदुनाथ पांडे, रविन्द्र सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कार्यक्रमाधिकारी डॉ. ममता मिश्रा व डॉ.विजय कुमार यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में काजल पांडे, श्वेता सिंह, शिवानी सिंह, अनुराग, मोहित, सत्येंद्र, प्रियंका, कुसुम, दीपाली, प्रतिभा सिंह, पूजा गौतम आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
COMMENTS