Seminar organized on World Wildlife Conservation Day in Belsar
मोहम्मद सुलेमान
गोंडा ! विश्व वन्य जीव संरक्षण दिवस पर महाराजा देवी बख़्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य दुनिया के वन्य जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने आगे कहा कि वन्य जीव एवं वनस्पतियां हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी हैं यह पर्यावरण के संतुलन को बनाकर रखते हैं। इस समय बहुत सी प्रजातियां खतरे में हैं इसलिए हमें उन सब को संरक्षित करना होगा। गोष्ठी के दौरान वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले वन्य जीव प्रेमी कला शिक्षक चंद्रशेखर को सम्मानित भी किया गया। तदुपरांत प्रधानाचार्य और विद्यालय के शिक्षकों ने वृक्षों पर पक्षियों के पानी पीने के लिए मिट्टी के बर्तनों को टांगा। इस अवसर पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट गिरजेश पटेल, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती सोनू ओझा, श्वेता सिंह ,प्रभात मिश्रा, एमएच अंसारी, सुग्रीव प्रसाद, रंजीत कुमार, पवन कुमार सिंह, पंकज सिंह बाबा, अशोक कुमार, पवन गुप्ता, वर्तिका सिंह आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।
COMMENTS