Welcome farewell ceremony organized by Education Department at MLK PG College
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर से महाविद्यालय सभागार में गुरुवार को स्वागत व विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में जूनियर ने अपने सीनियर को उपहार भेंटकर विदाई दी।
2 मार्च को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो0 तबस्सुम फरखी ,पूर्व प्राचार्य प्रो0 प्रमिला तिवारी, प्रभारी विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। प्रभारी प्राचार्य प्रो0 तबस्सुम फरखी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग जहाँ भी जाये वहाँ अपने मेहनत व परिश्रम से अपनी बुलंदियों को प्राप्त करें और महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करें। प्रो0 प्रमिला तिवारी ने भी सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रभारी विभागाध्यक्ष लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह पल सुख-दुख का संगम होता है लेकिन जीवन के सफर में आने जाने का क्रम सतत विकास के लिए जरूरी भी है। सीमा श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। विभागीय शिक्षक एस एन सिंह व आनन्द त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया। इस दौरान मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल, मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत कार्यक्रम को खूब सराहा गया। सभी जूनियर ने अपने सीनियर को उपहार भेंटकर विदाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक स्नातक व परास्नातक के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
COMMENTS