In Madrasa Faizul Uloom Kolhi Garib, 22 children became Hafiz by reciting Quran
अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा - मदरसा फैजुल उलूम मे 22 बच्चे हाफिज कुरान बने इन बच्चो ने पूरे कुरान को हि़फ्•ज (याद) किया इस मौके पर दुवा के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत कुराने पाक की तिलावत से शुरू की गई जिसमें कारी मोहम्मद अजहर साहब ने अपने अंदाज में तिलावते कलाम पाक किया l इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हजरत मौलाना अकबर अली नदवी साहब ने कहा की बहुत कम वक्त में इस मदरसे ने बहुत तरक्की की है और इस गांव के अलावा दूरदराज इलाके के लोग भी यहां से हाफिज ए कुरान बनकर निकलते हैं l जुमेरात को फारिग हुए सभी बच्चों को एक एक सादरी और एक एक कपड़ा गांव वालों की तरफ से भेंट किया गया l इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने नात , तकरीर , और तिलावत कर सभी लोगों का मन मोह लिया l कार्यक्रम के आखिर में सबको मिठाईयां बांटी गई l
इस दुआईया मौके पर मेहमान खुसूसी मोहम्मद यूनुस साहब कासमी मोहतमिम में मदरसा जियाउल उलूम गौरा चौकी , हाफिज वलीउल्लाह, कारी इरशाद अहमद, मास्टर मोहम्मद गुलाम सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे l
COMMENTS