Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

600 में 405 अंक पाकर सुधा वर्मा ने स्कूल और माता पिता का नाम किया रोशन



मोहम्मद सुलेमान /राकेश कुमार सिंह

मोतीगंज गोंडा। झंझरी ब्लाक के ग्राम पंचायत तरगाँव (सोनभरिया) निवासिनी सुधा वर्मा ने 600 मे से 405 अंक पाकर अपने माता-पिता और अपने कालेज का नाम रोशन किया।


सुधा वर्मा मूल रूप से सोनभरिया निवासी जनक राम वर्मा की पुत्री है जो मुजेहना ब्लाक में स्थित श्री भवानी प्रसाद शुक्ल स्मारक इंटर कॉलेज पंडित पुरवा बेसहूपुर में हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही थी। श्री भवानी प्रसाद शुक्ल स्मारक इंटर कॉलेज पंडित पुरवा बेसहूपुर के प्रधानाध्यापक ने बताया कि सुधा वर्मा हमारे यहां कक्षा 10 की छात्रा थी जो जी जान लगाकर पढ़ाई करती थी परीक्षा रिजल्ट आने पर उसे 600 में से 405 अंक मिले जो 67 परसेंट है। 


जब सुधा वर्मा से पूछा गया कि आगे की पढ़ाई के बाद क्या करोगी तो उसने बताया कि अभी हमें आगे की पढ़ाई करना है। जब उनसे पूछा गया कि आपके पढ़ाई के पीछे किसका सहयोग था तो उसने बताया कि इसमें हमारे स्कूल तथा हमारे माता-पिता व शिक्षक का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे