Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कर्नलगंज: 11 दिवसीय रूद्र महायज्ञ में उमड़ रही भक्तों की भीड़



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन बनखंडी नाथ महादेव मंदिर पर शुरू हो रहे 11 दिवसीय रूद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन व कथा में भारी भीड़ उमड़ रही है।


 मंदिर के महंत सुनील पुरी ने बताया कि यह 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ 4 मई तक चलेगा। जिसमें प्रदेश ही नहीं कई अन्य प्रदेशों से भी संत सामिल हो रहे हैं। 30 अप्रैल को जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती और 3 मई को स्वामी अभयानंद सरस्वती का भी कार्यक्रम में आगमन है।


 इसके अलावा प्रतिदिन अयोध्या धाम, काशी, मथुरा और अन्य बड़े धार्मिक स्थलों से आ रहे संतों का प्रवचन होता है। महंत ने बताया कि दूरदराज क्षेत्रों से लगातार प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए आ रहे हैं और मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के साथ-साथ प्रसाद भी ग्रहण करते हैं। 


मंदिर को पूरी तरह दुल्हन की तरीके से सजाया गया है। चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत हिंदू धर्म रक्षक शंकराचार्य एवं धर्म गुरुओं का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे