कर्नलगंज:पीड़ित पिता ने नाबालिक लड़की को भागने वाले को किया पुलिस के हवाले, एफआईआर दर्ज करने की मांग



रजनीश/ ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें नाबालिक पुत्री को भगा ले जाने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। तहरीर में कहा गया है कि उसकी पुत्री नाबालिक है। 


बीते 20 अप्रैल को ग्राम पाण्डेयचौरा निवासी एक युवक अपने दो सहयोगियों की मदद से उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया और अपने घर रखने लगा। वह उसकी तलाश करता रहा। 


शुक्रवार को सूचना पाकर वह युवक के घर पांडेय चौरा पहुंचा और अपनी पुत्री के साथ युवक को भी साथ लेकर कोतवाली पहुंचा। तहरीर देते हुये युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।


 कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि युवक के अनुसार शुक्रवार को बालिका स्वयं उसके घर पहुंच गई। जिसे अपने साथ लेकर वह कोतवाली आ गया। ऐसे में उसके विरुद्ध कार्रवाई करना उचित नही होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने