संस्कारयुक्त शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है: एस. डी. पाण्डेय | CRIME JUNCTION संस्कारयुक्त शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है: एस. डी. पाण्डेय
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

संस्कारयुक्त शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है: एस. डी. पाण्डेय



मोहम्मद सुलेमान/ राकेश कुमार सिंह

गोंडा! श्री सर्वेश्वरी विद्यापीठ, नट्वीरपुरम-सोहान्स के "पं.रामआसरे सभागार" में आयोजित परीक्षाफल वितरण समारोह में उपस्थित सम्मानित अभिभावकों व बच्चों को सम्बोधित करते हुए संस्थापक एस. डी. पाण्डेय "एडवोकेट" (पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, मनकापुर) द्वारा कहा गया कि आज के परिवेश में हमारे बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा की सबसे ज्यादा आवश्यकता है, शिक्षा से ही नौनिहालों का सर्वांगीण विकास सम्भव है। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल दिया गया, इस मौके पर सम्मानित क्षेत्रवासी व अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। प्रबन्धक हरीश पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जो भी बच्चे परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल करके टॉपर की श्रेणी में आये है उनके प्रोत्साहन हेतु उचित इनाम दिया जाएगा, साथ ही सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। अभिभावक गुरुचरन द्वारा विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। छात्र अभिषेक की माता सोना देवी द्वारा गीत के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया। अभिभावक दुर्गा प्रसाद द्वारा विद्यालय के अनुशासन की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि इस विद्यालय में बच्चे बहुत अनुशासन में भी रहते है। समारोह में बबिता, सोना देवी, केदारनाथ, राम स्वरूप, चांद अली, तिलकराम, दुर्गा प्रसाद वर्मा, सियाराम, सरजू प्रसाद, राजेश चौहान, निशा, मनोज चौहान, लाली देवी, प्रदीप कुमार, मनोज भारती, कौशिल्या, चिंताराम शर्मा, अमरजीत सिंह, राम विनायक, पटमेश्वरी, मुन्ना चौहान, मो.शरीफ, गुरुचरन मौर्य, विजय बहादुर वर्मा आदि सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अवनीश कुमार द्वारा उपस्थित समस्त सम्मानित अभिभावकों व क्षेत्रवासियों का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा गया कि विद्यालय में शिक्षित/प्रशिक्षित अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा आपके बच्चों को अनुशासित ढ़ंग से बड़ी ही लगन के साथ पढ़ाने की पूरी कोशिश की जाती है। वर्तमान में विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है, तीन अप्रैल दिन सोमवार से समस्त कक्षाएं सन्चालित होने लगेगी। सभी अभिभावक अपने पाल्य/पाल्या का प्रवेश इस विद्यालय में अवश्य करवाएं तथा पूर्ण गणवेश में विद्यालय जरूर भेंजे। समारोह में परीक्षाफल पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे, बच्चे बहुत ज्यादा उत्साहित दिख रहे थे। इस मौके पर एल. पी मिश्रा, रश्मि, अर्चना, पूनम, पूजा, विंध्यवासिनी, आकांक्षा, किरन, प्रज्ञा, ज्योति सविता, मुस्कान आदि विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com