Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भानपुर जागरण में पहुंचे विधायक, कलाकारों का किया उत्साहवर्धन



अशफाक आलम 

गौरा चौकी गोंडा:शारदीय नवरात्र के मौके पर भानपुर में राम जानकी मंदिर पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा जागरण में पहुंचकर अयोध्या से आए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया । देर रात्रि तक चले जागरण पार्टी मे  सांस्कृतिक भजन व तरह-तरह झांकियों के साथ भजनों का भक्तों ने आनंद उठाया।


बताते चलें कि भानपुर तिलखोरिया मे श्री राम जानकी मंदिर पर भव्य जागरण पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें गौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने पहुंचकर कलाकारों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया । इस मौके पर बाल गोपाल मित्र मंडली के अध्यक्ष सूर्यभान गुप्ता ने विधायक को भगवा गमछा पहनाकर पहले उनका स्वागत किया । भानपुर बाल गोपाल मित्र मंडली की तरफ से मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया था ।


अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा तरह तरह के भजन सुनाए गए। श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। साथ ही तरह-तरह की झांकियों का भी मंचन कलाकारों के द्वारा किया गया। जिसमें रात से लेकर सुबह तक भक्तों की भीड़ लगी रही। 


इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री सूरज भान गुप्ता , ज्वाला प्रसाद , सतीश गुप्ता , महेश गुप्ता , अशोक गुप्ता , सुनील , उदय राज ,शैलेश , पिंटू  , सर्वेश , रामचंद्र यादव , संतोष यादव , रवि यादव , कमलेश गुप्ता , सुदाइ , हरी प्रसाद गुप्ता. राजेश गुप्ता , सुनील मौर्या, गोली प्रजापति, राम नारायण, राम प्रकाश, राजेश यादव, सहित कई भक्त उपस्थित रहे l

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे