बच्चों के हाँथ में स्लोगन लिखी तख्तियां बनी आकर्षण का केंद्र
कमलेश
खमरिया खीरी:एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र का शुभारंभ हो गया। शिक्षा सत्र शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने जोरशोर से स्कूल चलो अभियान की रैली निकालकर अभिभावकों को अपने बच्चे प्रतिदिन स्कूल भेजने का संदेश देते हुए स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया।
प्रदेश के मुखिया के आदेश पर शिक्षा के माध्यम से देश को निपुण बनाने के अनुपालन में शनिवार को नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों ने ग्राम प्रधान,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की मौजूदगी में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर बच्चों के साथ गांवों में रैलियां निकालते हुए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की शुरुआत कर दी। इस दौरान ईसानगर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक स्कूल लाखुन में प्रधानाध्यापक प्रदीप वर्मा की अगुवाई में जोरशोर से रैली निकाली गई। वही संविलयन विद्यालय सिरसी,चंदवापुर पड़री,कटौली,धुधा कला,नारीबेहड़,सिकटिहा समेत अन्य स्कूलों में भी रैलियों का आयोजन किया गया। रैली में बच्चों के हाँथ में बैनर के साथ साथ शिक्षाप्रद स्लोगन लिखी तख़्तियाँ आकर्षण का केंद्र बनी रही।
कंपोजिट स्कूल नारीबेहड़ में बच्चों को लघु फ़िल्म दिखाकर किया गया जागरूक
ईसानगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल नारीबेहड़ में इंचार्ज अध्यापक देशराज पाल की अगुवाई में स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालय में ही बच्चों को लघु फ़िल्म दिखाकर जागरूक किया गया। वही सत्र शुरू होने पर कक्षा एक मे नामांकित बच्चों का का स्वागत तिलक चंदन व माला पहनाकर किया गया। जिसको देख अन्य बच्चे भी प्रतिदिन स्कूल जाने के लिए उत्सुक दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ