मोहम्मद सुलेमान/ राकेश कुमार सिंह
गोंडा! शनिवार को कंपोजिट विद्यालय धनेस्वरपुर में नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत एवम कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कौशल ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की अध्यापिका नेहा सिंह, सारिका सिंह,मालती देवी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवम सरस्वती वंदना से हुआ। इस कार्यक्रम में वजीरगंज ब्लॉक के समस्त ए आर पी धीरेंद्र सिंह, गंगेश्वर प्रसाद, घनश्याम मौर्या,संजय कुमार, अशोक कुमार मौर्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए आर पी धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हर बच्चा अपने आप में विशिष्ट होता है सभी बच्चे जो आज यहां से जा रहे है वो आगे अपनी पढ़ाई को जारी रखे,अपने माता पिता और गुरुजनों के बताए रास्ते पर चलते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।कार्यक्रम को ए आर पी घनश्याम मौर्या, अशोक कुमार मौर्य,गंगेश्वर प्रसाद, सहायक अध्यापक/अध्यापिका नेहा सिंह, सारिका सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, राजू गुप्ता,जमील अहमद, मालती देवी ने भी संबोधित करते हुए सभी को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विदाई गीत सुनकर कक्षा आठ के बच्चे निखिल मौर्या,निधि, शिवा गौतम,नीतू यादव,नंदनी,सूरज,बृजेश कुमार,लक्ष्मी, प्रियंका,रेशमा, कोमल , विशाल आदि बच्चों के साथ समस्त उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गई। अंत में सभी बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कौशल, ए आर पी एवम शिक्षकों/शिक्षिकाओं द्वारा सभी बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवम स्मृति चिन्ह देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ