बस्ती पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, महिला सहित दो गिरफ्तार | CRIME JUNCTION बस्ती पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, महिला सहित दो गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, महिला सहित दो गिरफ्तार



सुनील उपाध्याय 

 बस्ती।जिले मे पुलिस अधीक्षक  गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं  क्षेत्राधिकारी कलवारी  विनय चौहान के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में दुबौलिया पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा थाना दुबौलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 59/23 धारा 302 IPC का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 31 मार्च 2023 के सायं घटना में महिला आरोपी व आरोपी को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से दो अदद मोबाइल बरामद किया गया पूछताछ में पकड़ी गयी महिला आरोपी व अभियुक्त कुलवेन्द्र पुत्र संदीप मणि निवासी कनघुसरा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती ने स्वीकर किया कि मृतक विकास महिला आरोपी को पिछले 01 साल से परेशान कर रहा था तथा उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ उसके साथ जबरजस्ती करता था । आरोपी लड़की उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी दिनांक 28 मार्च की शाम को मृतक विकास व्हाटसएप चैट के जरिये आरोपी लड़की को घर के पीछे सोती में बुलवाया। इसी दौरान लड़की ने अपने दूसरे साथी कुलवेन्द्र उपरोक्त के साथ मिलकर विकास की गला दबाकर हत्या कर दिया।


उल्लेखनीय है कि दिनांक 29मार्च  को मृतक विकास का शव ग्राम करमीगोसाई सोती में पाये जाने पर मृतक के भाई महेश द्वारा थाने पर फौती सूचना दर्ज करायी गयी थी जिसपर थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी जिसमें मृतक की मृत्यु गला घोटकर पाये जाने पर महेश द्वारा दिनांक 30 मार्च 2023 को थाना दुबौलिया में महिला आरोपी व उसके मददगार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com