राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में पूछे गए सवालों के उत्तर दिलाए जाने की रखी गई मांग।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेसियों में नजर आया आक्रोश।
पलिया तहसील पहुंचे कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्तिकेय सिंह को सौंपा।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में तहसील परिसर में पहुंचे कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
शनिवार को कार्यक्रम प्रभारी जिला महासचिव बलराम गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन शाह व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय दरोगा के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। पलिया की विभिन्न सड़कों पर पदयात्रा निकालने के बाद कांग्रेसी तहसील में पहुंचे जहां नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्तिकेय सिंह को सौंपा। राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अदानी प्रकरण पर पूछे गए प्रश्नों के जवाब मांगे हैं। ज्ञापन के माध्यम से पूछा गया है कि देश के प्रधानमंत्री व उद्योगपति गौतम अडानी के बीच क्या रिश्ता है और कब से है, गौतम अडानी के व्यापार में विदेशों से आया 20 हजार करोड़ रुपया किसका है, प्रधानमंत्री सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार गौतम अडानी को अपने साथ ले गए, अदानी कंपनी को प्रधानमंत्री द्वारा कितने और किन किन देशों से ठेके दिलवाए गए व ईपीएफओ से अदानी कंपनी के शेयर खरीदकर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के क्या कारण है आदि सवालों के जवाब मांगे गए हैं। ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष ब्रज मौर्य, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय दरोगा, युवा ब्लाक अध्यक्ष आदिल खान, निशा कनौजिया, वरिष्ठ कांग्रेसी असर्फी लाल शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी विनोद गुप्ता, अमर गुप्ता, गुड्डू अख्तर, जीत सिंह, जितेंद्र पासवान, विमला कनौजिया, राकेश आर्य, रावण दास राना, रामस्वरूप कनौजिया, श्रीचंद चौहान, राहुल कनौजिया, एडवोकेट राम लखन सिंह, आसाराम कठेरिया, रामचंद्र सिंह, एडवोकेट महताब आलम, अनवार आढ़ती, संदीप गौतम, सौरभ चौबे, अलीजान व गेंदनलाल यादव आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ