पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) नगर में भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ नवाबगंज गोण्डा उ प्र (रजि0) के तत्वावधान में भारतरत्न महामानव समाज के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के 132वीं जयन्ती के पावन पर्व पर झिलिया चौराहे पर बाबा साहेब के चरणों में माला व पुष्प अर्पित करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस पावन पर्व पर अयोध्या से आये हुए मुख्य अतिथि बौद्धाचार्य आदरणीय विनोद कुमार ने बाबा साहेब के विचारों को रखा। एवं कई वक्ताओं और बच्चों ने बाबा साहेब के आदर्शों को व्यक्त किया। कार्यक्रम देर रात भंडारे आयोजन साथ समापन हुआ। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुरेशचन्द प्रहलाद बजरंगी, दीपक , बब्बन, सूरज सनी दयाल, पवन जी, सुनील कुमार राजू जी, संदीप चौधरी , बंसी लाल सहित समाज के सभी बन्धुगण सपरिवार उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ