वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़।सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य ने सई नदी पर दो नए पुल के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया था।विधायक के अनुरोध को सीएम ने स्वीकार कर लिया है।
इन दो नए पुलों के बन जाने से बेल्हा वासियो को जाम के झाम से निजात मिलेगी।विधायक सदर राजेंद्र मौर्य ने नगर के अम्बेडकर चौराहे से भुलियापुर जाने वाले मार्ग पर तथा प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर नए पुल के बनाये जाने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया था।मुख्यमंत्री ने विधायक के अनुरोध को स्वीकृति दे दी है।अगले वित्तीय वर्ष तक पुल बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है।सई नदी पर दो नए पुल के बन जाने से बराछा गावँ होते हुए चिलबिला पहुँचना आसान हो जाएगा और जाम के झाम से लोगो को निजात मिल जायेगी।विधायक के इस सराहनीय प्रयास की चहुँओर प्रशंसा हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ