उमेश तिवारी
महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली में आज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के आदेश के अनुक्रम में हिस्ट्रीशीटरों और अन्य अवैध कार्यों में पूर्व में प्रकाश में आए लोगों की बैठक की गई।
कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने उन्हें आगे गैर कानूनी कार्य नहीं करने और पुलिस का सहयोग करने की शपथ दिलाई।
बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारी में जुट गई है। रविवार को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों, अवैध शराब, अवैध शस्त्र, जुआ आदि के अवैध कार्यों और अपराधों में पूर्व में प्रकाश में आए लोगों की बैठक की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले या गैर कानूनी कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी ने उन्हें शपथ दिलाई कि वे कोई भी गैर कानूनी कार्य नहीं करेंगे और पुलिस की मदद करेंगे। साथ ही किसी भी गैर कानूनी कार्य की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना उपलब्ध कराएंगे।
इस मौके पर कोतवाली में बड़ी संख्या में हिस्टीसीटर जमानत पर छूटे सजायाफ्ता अपराधी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ