कर्नलगंज:रेलवे गेट के बगल गड्ढे से हो सकती है दुर्घटना | CRIME JUNCTION कर्नलगंज:रेलवे गेट के बगल गड्ढे से हो सकती है दुर्घटना
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कर्नलगंज:रेलवे गेट के बगल गड्ढे से हो सकती है दुर्घटना



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। स्थानीय रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर करनैलगंज हटही मार्ग पर रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 281 ए के पास खुदा गडढा अब जानलेवा हो चुका है। 


इधर से निकलने वाले लोगों ने बताया कि कई वर्षो पहले जल भराव के चलते सड़क कट गयी थी। जिससे उक्त गडढा बन गया था। रेलवे ने कई बार रेलवे गेट की सड़क तो बनवाई लेकिन सड़क की पटरी पर बने इस गडढे को नहीं पटवाया गया। जिससे संकरी सड़क से केवल एक ही वाहन किसी तरह से निकल पाता है। 


तो वहीं अगर आमने सामने दो वाहन आ गये तो एक वाहन का पहिया गडढे में जाना तय है। अब तक दर्जनों लोग इस गडढे में गिरकर घायल भी हो चुके है। तो वहीं इस गेट से निकलने वाली सड़क की चौड़ाई रेलवे गेट होते हुए भी काफी कम रखी गयी है। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।


इस सम्बन्ध में आईओडब्लू जरवल सुबीर चटर्जी का कहना है कि अभी विभाग गेट से होकर गुजरने वाली सड़क को अपने क्षेत्र में सही कर रहा है। इसके बाद सड़क की पटरियों व गडढे को भरा जायेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे