रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। स्थानीय सीएचसी से कुत्ते का इंजेक्शन लगवा कर घर लौट रहे एक साइकिल सवार अधेड़ की ट्रक के नीचे कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत गोंडा-लखनऊ मार्ग पर नरायनपुर मोड़ के पास करनैलगंज सीएचसी से कुत्ते का इंजेक्शन लगवाने के बाद साइकिल से घर वापस लौट रहे कृष्ण प्रताप सिंह (58) निवासी जतौरा थाना जरवल रोड बहराइच को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके नीचे कुचलकर कृष्ण प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर अन्य कार्रवाई की जाएगी।
Tags
gonda